Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग जारी है। सोमवार(17 अक्टूबर) को यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि रूस ने कीव में कामिकेज ड्रोन से हमला किया है। बता दें कि यह हमला एक हफ्ते में दूसरी बार किया गया है। इससे पहले यूक्रेन के कई शहरों में पिछले सप्ताह रूस ने हमला किया था।
टेलीग्राम मैसेजिंग सर्विस पर क्लिट्सको ने कहा, “हमले के बाद राहत बचाव का काम जारी है।” उन्होंने कहा कि एक गैर-आवासीय इमारत में भी एक ड्रोन हमला के चलते आग लग गई। द इंडियन एक्सप्रेस ने रॉयटर्स के हवाले से लिखा फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली।
बता दें कि कीव में मध्य शेवचेंको जिला विश्वविद्यालयों, छात्र बार और रेस्तरां के साथ एक व्यस्त जगह के रूप में माना जाता है। पिछले सप्ताह ही रूस की तरफ से यहां हुए विस्फोटों से हालत बदतर हो गई थी। वहीं ताजा हमले को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के कर्मचारियों के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि हमले तथाकथित आत्मघाती ड्रोन के साथ किए गए थे।
यरमक ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, “रूसियों को लगता है कि ऐसा करके, उन्हें युद्ध में जीत हासिल करेंगे लेकिन इस तरह की हरकतों से कुछ हासिल नहीं होने वाला।”
बता दें कि यूक्रेन ने हाल के हफ्तों में रूस ने ईरानी निर्मित शहीद-136 ड्रोन के साथ हमले किए थे। हालांकि हमलों के आरोप पर रूस की तरफ से कहा गया है कि वो अपने “विशेष सैन्य अभियान” के दौरान यूक्रेन के नागरिकों को निशाना नहीं बना रहा।
वहीं रूस के ताजा हमलों को लेकर कीव शहर के मेयर विटाली क्लिचको ने कहा कि हमले में शहर के कई अपार्टमेंट्स में कईं ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही एक गैर-आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई। वहीं सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर कुछ तस्वीरें अपलोड की गई हैं, जिसमें साफ तौर पर मध्य कीव के क्षेत्र में हवा में उड़ते ड्रोन देख गए। वहीं आग लगने के कारण काले धुएं का गुबार सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई दे रहा था।
बीते दिनों क्रीमिया से यूक्रेन को जोड़ने वाले पुल पर बमबारी की गई, जिसका मकसद सैन्य सामग्री और रसद आपूर्ति रोकना था। हालांकि, पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा और कुछ घंटों बाद ही इसे फिर सुविधा के लिए खोल दिया गया।