नाटो देशों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमकी देने का काम किया है। जोर देकर बोला गया है कि अगर यूक्रेन को सैन्य सहायता दी गई तो परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। ये कोई पहली बार नहीं है जब पुतिन की तरफ से धमकी दी गई हो, इससे पहले भी वे ऐसे ही बयान दे चुके हैं। उनकी तरफ से समय-समय पर पश्चिमी देशों को चेतावनी दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को दो साल पूरे हो चुके हैं। यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर रूस ने अपना कब्जा भी जमा लिया है, लेकिन जमीन पर तनाव कायम है। युद्ध भी रुका नहीं है और यूक्रेन की तरफ से आक्रमकता कम नहीं की गई है। इसी वजह से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी ये युद्ध भीषण रूप लेता दिख सकता है। इसी कड़ी में अब रूसी राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है।

उनकी तरफ से कहा गया है कि हमारे मामलों में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा। जो भी रूस पर हमला करने की कोशिश करेगा, उसे विश्व युद्ध दो से भी ज्यादा भयंकर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि ज्यादातर रूसी लोग मानते हैं कि स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन होना चाहिए।