रूस-यूक्रेन युद्ध से एक बड़ी खबर है। रूस ने बुधवार को जानकारी दी कि यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को लेकर जा रहा उनका IL-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश हो गया है। यह हादसा पश्चिमी बेलगोरोड क्षेत्र में हुआ। RIA-Novosti न्यूज एजेंसी द्वारा रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, IL-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन में यूक्रेन के 65 सैनिक सवार थे। उन्हें यूक्रेन को सौंपने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके अलावा प्लेन में छह क्रू मेंबर और तीन एस्कॉर्ट्स थे।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि प्लेन में कौन-कौन सवार था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन रूस की सिक्योरिटी सर्विस से लिंक बाजा नाम के टेलीग्राम मैसेंजर चैनल द्वारा पोस्ट किए वीडियो में एक बड़ा एयरक्रॉफ्ट जमीन की तरफ गिरता देखा जा सकता है। इस विमान के गिरने के बाद बड़ा धमाका और आग लग गई।

लोकल गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि बेलगोरोड शहर के उत्तर-पूर्व में क्षेत्र के कोरोचांस्की जिले में कुछ “घटना” हुई है और वह साइट का निरीक्षण करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता और आपातकालीन कर्मचारी पहले से ही घटनास्थल पर है।

दिसंबर में बेलगोरोड में रूस ने किया मिसाइल हमला

क्रेमलिन ने एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा कि वह स्थिति पर गौर कर रहे हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोड क्षेत्र पर हाल के महीनों में यूक्रेन की ओर से लगातार हमले हुए हैं, जिसमें दिसंबर में किया गया मिसाइल हमला भी शामिल है। इस हमले में 25 लोग मारे गए थे।