रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष अभी भी बरकरार है। यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि रूस ने गुरुवार को किए ताजा हमलों में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है। युद्ध को 33 महीने हो गए हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है जब रूस ने इस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया है। जानकारी के मुताबिक रूस की ओर से इस मिसाइल का इस्तेमाल कर यूक्रेन के मध्य-पूर्वी शहर द्निप्रो (Dnipro) में मौजूद महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि मिसाइल ने कितना नुकसान पहुंचाया।
यूक्रेन की वायुसेना ने क्या कहा?
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा, “रूसी संघ के अस्त्राखान क्षेत्र से एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) लॉन्च की गई है।” CNN की रिपोर्ट के मुताबिक बयान में मिसाइल के किस तरह की है यह नहीं बताया गया लेकिन बताया गया कि छह केएच-101 क्रूज मिसाइलें भी दागी गईं, जिनमें से एक को छोड़कर सभी को यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया है।
द टेलीग्राफ के मुताबिक रूसी मीडिया ने बताया कि ऐसी संभावना है कि रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइल का इस्तेमाल किया है, जो पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है और हाइपरसोनिक गति से उड़ान भर सकती है, जिसे रोकना काफी मुश्किल हो सकता है।
62 साल बाद अमेरिका से हॉटलाइन बंद, परमाणु हथियारों की ट्रेनिंग… क्या रूस कुछ बड़ा करने वाला है?
आईसीबीएम की रेंज आमतौर पर 5,500 किलोमीटर से ज़्यादा होती है और इन्हें परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रॉयटर्स के मुताबिक यह हमला यूक्रेन द्वारा हाल ही में रूसी क्षेत्र में हमला करने के लिए अमेरिका में बनाई गई ATACMS और ब्रिटिश-फ़्रेंच स्टॉर्म शैडो मिसाइलों का इस्तेमाल करने के बाद बढ़ते तनाव को दर्शाता है। इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल के बाद रूस ने चेतावनी दी थी कि अगर इस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए तो वह इसका जवाब जरूर देगा। ऐसा माना जा रहा है कि रूस के यह हमले ऐसी ही चेतावनी का हिस्सा हैं।