अमेरिका का कहना है कि रूस ने दक्षिणी सीरिया में अमेरिका समर्थित विद्रोहियों पर बमबारी की। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, मास्को की यह आक्रामक कार्रवाई ‘गंभीर चिंता’ का विषय है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने गुरुवार (16 जून) को को कहा, ‘16 जून को, रूसी विमान ने सीरियन काउंटर-आईएसआईएल बलों के खिलाफ अल-तनफ के समीप कई हवाई हमले किये। सीरियाई काउंटर-आईएसआईएल के कई सदस्यों को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।

अधिकारी ने बताया, ‘कुछ समय से रूसी विमान दक्षिणी सीरिया के इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं है और आसपास के क्षेत्र में सीरियाई शासन और रूसी जमीनी बल मौजूद नहीं है।’ इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने विद्रोहियों को मारा गया है।