इटली में सारा डी पिएट्राटोनियो नाम की एक लड़की को उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड विनसेनजो पेडुआनो ने बेरहमी से बीच सड़क पर जलाकर मार दिया। यह घटना रविवार (29 मई) की है। सारा की वकील ने कोर्ट और मीडिया को बताया कि विनसानजो सारा के रिलेशन तोड़ने की वजह से नाराज था।

सारा की वकील मारिया ने बताया कि रविवार को विनसेनजो सारा के नए ब्वॉयफ्रेंड के घर के बाहर आकर खड़ा हो गया और वहीं घंटों इंतजार करता रहा। इसके बाद जब सारा वहां से कार लेकर निकल ही रही थी, तभी विनसेनजो उसकी गाड़ी के सामने आकर उसमें आग लगाने लगा।

गाड़ी में आग लगी देख सारा गाड़ी छोड़कर भागने लगी। इसके बाद विनसानजो ने उसका पीछा किया और फिर पकड़कर रास्ते में ही उसपर शराब छिड़ककर आग लगा दी।

विनसानजो ने पहले तो अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा, पर पुलिस की घंटों चली इंवेस्टीगेशन के बाद उसने इस क्राइम को कबूल लिया। इटली के लोग इसे अबतक की सबसे भयानक घटना बता रहे हैं।