Ecuador में लाइव प्रसारण के दौरान एक रिपोर्टर और टीवी क्रू को पिस्तौल दिखाकर लूट लिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वारदात के फुटेज को पर 3.8 लाख से अधिक बार देखा गया है। इक्वाडोर की मीडिया के अलावा आम लोगों ने भी इस वारदात को सनसनीखेज बताया। उन्होंने इसकी निंदा की है।
ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो में हाथ में पिस्तौल लिए एक व्यक्ति को देखा जाता है। वह रिपोर्टर से पैसों मांग कर रहा है। रिपोर्टर और उसकी टीम लुटेरे को अपना कैश सौंप देते हैं। इक्वाडोर की मीडिया के मुताबिक, उस दौरान पुलिस का कोई भी जवान घटनास्थल के आसपास मौजूद नहीं था। लुटेरा बड़े आराम से वहां से निकल जाता है। उसने सिर पर टोपी लगा रखी थी और चेहरे पर मास्क पहना हुआ है।
इक्वाडोर की मीडिया के मुताबिक, स्पोर्ट्स रिपोर्टर डिएगो ओर्डिनोला गुआयाकिल के एस्टाडियो मोन्यूमेंटल के बाहर से DirecTV स्पोर्ट्स के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। उसी दौरान लुटेरा उनके सामने आकर पिस्तौल तान देता है। रिपोर्टर उसे देखकर हक्का बक्का रह जाता है। लुटेरा उनसे पैसों की मांग करता है। रिपोर्टर के सामने दो ही विकल्प होते हैं। या तो वह लुटेरे का मुकाबला करें या फिर उसे पैसा दे दें। रिपोर्टर दूसरा विकल्प अपनाते हैं।
डिएगो ने वारदात के बाद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘हम चुपचाप भी काम नहीं कर सकते। यह आज दोपहर 1:00 बजे स्मारक स्टेडियम के बाहर हुआ। इक्वाडोर की पुलिस के मुताबिक वीडियो की फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि हालांकि बदमाश ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी पहचान को नहीं छिपा सका। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात में शामिल बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उनके जरिए अज्ञात लुटेरे की तलाश की कोशिश की जा रही है।