“कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” इसका उदाहरण हैं- टायलर कोहेन, जिन्होंने गूगल (Google) में नौकरी के लिए एक या दो बार नहीं बल्कि 39 बार आवेदन किया। उन्हें 39वीं कोशिश में अपनी ड्रीम कंपनी गूगल में नौकरी मिली है। उन्होंने ईमेल के सभी स्क्रीनशॉट गूगल के साथ शेयर किए हैं। कोहेन सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं और गूगल में नौकरी पाने से पहले वो DoorDash में एसोसिएट मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने यहां स्ट्रेटजी और ऑपरेशन के रूप में काम किया।
उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट करके बताया कि गूगल ने उनके 39 एप्लीकेशन में से एक आवेदन को स्वीकर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने #acceptedoffer और #application जैसे हैशटैग भी जोड़े हैं। उनके इस पोस्ट को तकरीबन 35,000 लोगों ने लाइक किया है, और 800 के करीब यूजर्स ने इस पर कमेंट किया।
टायलर ने गूगल के साथ जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उनके मुताबिक, उन्होंने 25 अगस्त, 2019 को पहली बार आवेदन किया था, लेकिन गूगल की तरफ से इसको रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने हार नहीं मानी और एक पद के लिए फिर से आवेदन किया, दूसरी बार उन्होंने एक महीने बाद ही सितंबर 2019 में आवेदन किया था।
उनका ये आवेदन भी खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने आठ महीने बाद जून 2020 में फिर से कोविड महामारी के दौरान आवेदन करना शुरू किया, लेकिन 19 जुलाई, 2022 तक हर बार उनका एप्लीकेशन कंपनी की तरफ से खारिज कर दिया गया। इसके बाद, उन्हें गूगल ने किसी पोस्ट के लिए सेलेक्ट कर लिया। टायलर का यह पोस्ट लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। यूजर्स भी इस पर अपनी कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मिस्टर कोहेन की उपलब्धि से वो प्रभावित हैं और उन्होंने कई बधाई संदेश पोस्ट किए हैं। कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए हैं।
एक यूजर ने बताया कि अमेजन की तरफ से उनके 120 आवेदन रिजेक्ट करने के बाद उन्हें नौकरी मिली है । एक अन्य यूजर ने कहा, “मैंने 83 आवेदन भेजे, जिनमें से 52 को अस्वीकार कर दिया गया और 1 में फाइनल राउंड के लिए इंतजार कर रहा हूं।”