संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने श्रीलंका के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बधाई दी और एकता सरकार से देश में टिकाऊ शांति लाने का आह्वान किया जिसने सुलह और जातीय सौहार्द का संकल्प जताया है।
उन्होंने विक्रमसिंघे को सोमवार को हुए संसदीय चुनाव में मिली जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया। विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने 225 सदस्यीय असेंबली में 106 सीटें जीतीं जो सामान्य बहुमत से सात कम है लेकिन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है।
संरा ने आज एक वक्तव्य में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय एकता सरकार को प्रोत्साहित किया कि वे इस अवसर का इस्तेमाल सभी श्रीलंकाइयों के लिए दीर्घकालिक शांति लाने के लिए करें। उन्होंने उनके इस महत्वपूर्ण कार्य में सफलता की कामना की।’’