Qatar Royal Family: कतर के शाही परिवार के 2 सदस्यों के बीच एक कीमती हीरे को लेकर शुरू हुई लड़ाई अब लंदन के हाई कोर्ट तक जा पहुंची है। यह बेशकीमती हीरा 70 कैरेट का है और इसकी कीमत लगभग 227 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अब इस विवाद का हल कोर्ट ही करेगा।

पहले इस परिवार के बारे में सही से जान लीजिए ताकि मामला आसानी से समझ में आ जाए। अल थानी शाही परिवार है। इसमें भी दो धड़े हैं पहला तो शेख सऊद बिन मोहम्मद अल थानी का है। शेख सऊद बिन मोहम्मद अल थानी का निधन हो चुका है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। वहीं दूसरे धड़े में शेख हमद अब्दुल्ला अल थानी हैं। दोनों ही कतर में शाही परिवार का हिस्सा हैं।

क्या है पूरा विवाद

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कतर के शेख तमीम बिन हमद अल थानी के चचेरे भाई शेख हमद बिन अबदुल्ला अल थानी की कंपनी QIPCO के पास आइडल्स आई नाम का हीरा है। यह हीरा उन्हें शेख सऊद ने उधार दिया था। वह साल 1997 और 2005 के बीच कतर के संस्कृति मंत्री हुआ करते थे। शेख सऊद ने इसे साल 2000 के आसपास खरीदा था। उन्होंने साल 2014 में अपने मरने से कुछ समय पहले ही हीरा क्यूआईपीसीओ को उधार दिया था। इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेख हमद बिन अब्दुल्ला हैं। इस दौरान उन्होंने एक कॉन्‍ट्रेक्‍ट भी किया था, जिसमें QIPCO को एलेनस होल्डिंग्स की मर्जी से हीरा खरीदने का विकल्प दिया गया था।

अमेरिका के दबाव में कतर का बड़ा एक्शन, हमास के नेताओं को दिया देश छोड़ने का अल्टीमेटम

क्यूआईपीसीओ के पास हीरे को खरीदने का अधिकार है या नहीं

अब विवाद इस चीज को लेकर है कि क्यूआईपीसीओ के पास इस हीरे को खरीदने का अधिकार है या नहीं और इसकी सही कीमत क्या है। क्यूआईपीसीओ के वकीलों का कहना है कि अल थानी फाउंडेशन के वकील द्वारा भेजे गए 2020 के पत्र में आइडल्स आई हीरे को 10 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए एक समझौते की बात कही गई है और इसमें हाई कोर्ट से एलानस को यह हीरा क्यूआईपीसीओ को बेचने का आदेश देने का आग्रह किया गया है।

वहीं, एलेनस कंपनी का कहना है कि यह पत्र गलती से भेजा गया है। एलनस के वकील साद हुसैन ने अदालत में दायर दस्तावेजों में कहा कि शेख सऊद के बेटे शेख हमद बिन सऊद अल थानी ने केवल सही कीमत पर बिक्री की संभावना तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन फाउंडेशन के अन्य लाभार्थियों से सलाह नहीं ली थी।