केप वर्दे के राष्ट्रपति जॉर्ज कार्लोस फोंसेका ने करीब तीन चौथाई मत हासिल कर अफ्रीकी लोकतंत्र का मॉडल कहे जाने वाले देश में भारी अंतर से जीत हासिल की है। फोंसेका ने शीर्ष पद के चुनाव में रविवार (2 अक्टूबर) को 73 प्रतिशत मत हासिल किए जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों अल्बर्टिनो ग्रासा और जोएक्विम मोंटीरो ने क्रमश: मात्र 23 और तीन प्रतिशत मत हासिल किए। इतने बड़े अंतर से जीत प्राप्त करने के बाद 77 वर्षीय फोंसेका को रन ऑफ का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोंसेका ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में अपने समर्थकों से ‘स्वतंत्रता, न्याय एवं केप वर्दे के लिए हां कहने’ और उन्हें पांच साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए चुनने की अपील की थी।