फिजी के अपतटीय क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप नाडी से लगभग 221 किलोमीटर और फिजी की राजधानी सूवा से 283 किलोमीटर दूर 15 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसके बाद भूकंप के दो छोटे झटके भी महसूस किए गए। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुरू में कहा कि भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है, लेकिन बाद में कहा कि खतरा टल गया है। फिजी के दक्षिण क्षेत्र में सोमवार को भी 6.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जबकि पिछले माह पापुआ न्यू गिनी में 7.9 का भूकंप महसूस किया गया था।
फिजी में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा टला
भूकंप नाडी से लगभग 221 किलोमीटर और फिजी की राजधानी सूवा से 283 किलोमीटर दूर 15 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
Written by एएफपी
सिडनी

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 04-01-2017 at 14:59 IST