Corona Virus test of pope francis: ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का भी कोरोना वापरस से प्रभावित होने की आशंका के चलते टेस्ट किया गया है, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। अचानक बीमार होने के चलते रोम में उन्हें अपना एक धार्मिक कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। इसके बाद उनकी जांच की गई थी। दरअसल उन्हें सर्दी लग गई थी और कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के भी ऐसे ही लक्षण होते हैं। ऐसे में उनका आनन-फानन में टेस्ट किया गया। हालांकि गनीमत रही कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाए गए।
इटली के एक अखबार से बातचीत में वेटिकन के प्रवक्ता मैटियो ब्रूनी ने पोप की सेहत को लेकर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि 83 वर्षीय धार्मिक नेता के गुर्दे का एक हिस्सा कई दशक पहले बीमारी के चलते हटा दिया गया था। पिछले सप्ताह भी पोप ने एक कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया था।
दरअसल पोप को वेटिकन के सीनियर अधिकारियों के साथ रोम के नजदीक एक कार्यक्रम में शामिल होना था। यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित होना था, लेकिन इवेंट के कुछ घंटे पहले ही पोप ने बीमारी के चलते अपना जाना कैंसल कर दिया। वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वेयर पर अपने साप्ताहिक भाषण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए खुद पोप ने कहा था कि वह आयोजन में नहीं जा सकते हैं क्योंकि वह सर्दी की समस्या से पीड़ित हैं।
वह ऐसे वक्त में बीमार पड़े हैं, जब इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। यूरोप में इटली ऐसा पहला देश है, जहां कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बड़े पैमाने पर सामने आई है। अब तक इटली में कोरोना वायरस के चलते 2,000 लोग प्रभावित हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है।