अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पर्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराने वाले रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की जनता का शुक्रिया अदा किया। चुनाव नतीजे आने के बाद ट्रंप ने अमेरिका की जनता को संबोधित किया और कहा, ‘मैं अमेरिका से बहुत प्यार करता हूं। मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति हूं। मेरी जीत उनकी है जो अमेरिका से प्यार करते हैं। हमारा चुनाव प्रचार नहीं था, बल्कि एक अभियान था। हम अपने देश का पुनर्निर्माण करेंगे। अभियान पर हमारा काम अब शुरू होगा। हर अमेरिकी का सपना पूरा करेंगे।’
ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका को विकास पथ पर आगे ले जाने के लिए रोडमैप होने की बात कही। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दोगुना करने की बात कही। बेहतर और शानदार अमेरिका बनाने बी बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई दुश्मन नहीं है हम सब दोस्त हैं, हम मिलकर बेहतर भविष्य की तरफ बढेंगे और एक साथ काम करके हम अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने जनता से वादा किया कि हम अच्छा काम करेंगे।’ चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि हिलेरी ने अच्छी लड़ाई लड़ी और नतीजे आने के बाद मुझे फोन कर बधाई दी। हिलेरी ने देश की सेवा की है।
ट्रम्प ने जीत के बाद देश की जनता को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान बनी अपनी कट्टर छवि के उल्टा सबको साधने वाला बयान दिया। लेकिन, यह घोषित होने के बाद कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे राजनीतिक व्यंगकार और कार्टूनिस्ट्स की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक नहीं रही। हम आपको कुछ कार्टून दिखा रहे हैं जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका कैसा दिखेगा यह दर्शाया गया है…