फ्रांस के नीस शहर में बास्तील दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में एक व्यक्ति द्वारा लोगों के उपर ट्रक दौड़ा देने की जघन्य घटना के मामले में संदिग्ध की पूर्व पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

जांच अधिकारी यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि इस हमले को अंजाम देने वाले 31 वर्षीय संदिग्ध मोहम्मद लाहोएज-बुलेल का क्या मकसद था। इस बीच, फ्रांस के एक वरिष्ठ अभियोजक ने कहा कि इस संदिग्ध के बारे में खुफिया एजेंसियों को पहले से कोई जानकारी नहीं थी।

आतंकवाद विरोधी अभियोजक फ्रांस्वा मोलिंस ने बताया, ‘‘खुफिया एजेंसियों के लिए वह पूरी तरह अनजान था और उसके कभी भी कट्टरंपथी होने का संकेत नहीं मिला था।