अमेरिका के राज्य ओल्काहोमा की पुलिस ने 7 अगस्त की रात को हुई एक घटना की वीडियो फुटेज जारी की है। पुलिस ऑफिसर की टीम एक लड़के की तलाश कर रही थी, जो पुलिस के रोकने के बावजूद भाग आया था। पुलिस लड़के की तलाश में उसके घर तक पहुंच जाती है। वीडियो में कुछ पुलिस वाले घर का दरवाजा तोड़ते दिख रहे हैं और जो घर में घुसने के बाद वहां मौजूद बुजुर्ग महिला की आंख में पेपर-स्प्रे (मिर्च का स्प्रे) कर देते हैं। बताया जा रहा है घटना रात को 2:30 बजे की है।
वीडियो फुटेज में दिखा एक ऑफिसर पांव मारकर घर का दरवाजा तोड़ देता है। वह घर में घुसता है तो Arthur Blackmon नाम का शख्स हाथ ऊपर किए खड़ा होता है, ऑफिसर taser गन के इस्तेमाल से उसे जमीन पर गिरा देता है। वहीं घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला Geneva Smith को मिशेल कैसेडी नाम का ऑफिसर पहले वॉर्निंग देता है और अगले ही पल महिला के मुह पर पेपर स्प्रे कर देता है। महिला तभी जमीन पर गिर जाती है।
गिरते हुए बुजुर्ग महिला कहती है, “हेल्प मी, जीसस।” वहीं महिला का बेटा Arthur कहता है, “मेरी मां 84 साल की है।” दरअसल पुलिस के मुताबिक 56 साल का Arthur स्टॉप साइन को तोड़कर भाग आया था, जिसके बाद पुलिस उसका पीछा करते हुए उसके घर आई थी। वीडियो में पुलिस उसे चुपचाप कार में बैठने का आदेश दे रही है, जिसे मानने से वह इंकार कर देता है। नीचे देखें वीडियो-
Read Also: Video: 30 हजार फीट उड़ रहे प्लेन में महिला करने लगी योगा

