अमेरिका के कोलोराडो शहर स्थित एक परिवार नियोजन केंद्र पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम पांच घंटे से भी अधिक समय तक चला। इसके बाद, बंदूकधारी ने सरेंडर कर दिया। घटना में पांच पुलिस अधिकारी सहित नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बंदूकधारी के मकसद का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम बंदूकधारी कोलोराडो के कोलोराडोस्प्रिंग्स स्थित ‘प्लैन्ड पैरेंटहुड’ क्लिनिक में घुसा और उसने कई घंटों तक वहां कर्मचारियों और मरीजों को बंधक बना कर रखा। इस दौरान पुलिस और बंदूकधारी के बीच गोलीबारी हुई। लाखों अमेरिकी लोगों के ‘थैंक्सगिविंग’ की छुट्टी का जश्न मनाने के महज एक दिन बाद यह घटना हुई। अमेरिका की गृह सुरक्षा सलाहकार लीजा मोनाको ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को हालात की जानकारी दी। कोलोराडो स्प्रिंग्स के मेयर जॉन सूदर्स ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया, ‘‘आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास एक लंबी बंदूक थी और वह अपने साथ इमारत में कई ‘‘चीजें’’ लेकर गया था जो विस्फोटक हो सकते हैं। एफबीआई भी मामले की जांच में जुट गई है।

गर्भपात कार्यक्रमों की वजह से विवाद में क्‍ल‍िनिक
नेशनल एबॉर्शन फेडरेशन की अध्यक्ष एवं सीईओ विकी सापोर्टा ने कहा, ‘‘घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हमारे दिल में संवेदना है। हम इस घटना से निपटने वाले अधिकारियों और हमले का सामना करते हुए मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले क्लिनिक के कर्मचारियों के बेहद शुक्रगुजार रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं की ओर से एक भ्रामक वीडियो जारी करने के बाद गर्भपात करने वालों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बयानों और धमकियों में इजाफा हुआ है। ऐसी आशंका थी कि इस तरह की धमकियों के कारण हिंसक हमले होंगे और आज यह हुआ भी।’’ वीडियो जारी होने के बाद ‘प्लैन्ड पैरेंटहुड’ के कम से कम चार क्लिनिक पर आगजनी की गई है।