वियतनाम में सांसदों ने राष्ट्रपति पद के लिए एक शीर्ष पुलिस जनरल को मंजूरी दे दी जिसके बाद एक विवादित घरेलू सुरक्षा बल के प्रमुख को इस शीर्ष पद पर आसीन होने का मौका मिला है। त्रान दाइ कुआंग को वियतनामी संसद में 91.5 फीसद मत मिले। उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन में जनवरी में इस पद के लिए मनोनीत किया था। यह एक प्रतीकात्मक पद है। संसद के एक अधिकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण के वक्त कुआंग ने कहा, ‘मुझे चुने जाने के लिए राष्ट्रीय असेंबली को मेरा हार्दिक शुक्रिया।’