पाकिस्तान के मौसम विभाग (PMD) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि अगर भारत नदियों में पानी छोड़ता है, तो देश में बाढ़ के हालात हो सकते हैं। भारत एक सितंबर के बाद से अपनी मुख्य नदियों से बरसात का पानी छोड़ने की सोच रहा है। PMD के अनुसार, पाकिस्तान में मॉनसून शुरू होने के बाद से औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने PMD के डायरेक्टर जनरल डा. गुलाम रसूल के हवाले से लिखा है कि भारत से सटे पाकिस्तानी इलाकों में 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा, ”फिलहाल, भारत के सभी जलाशय अपनी अधिकतम क्षमता तक भर चुके हैं और बुधवार तथा गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। इससे भारत अतिरिक्त पानी नदियों के रास्ते पानी छोड़ेगा जिससे पाकिस्तान में तटवर्ती बाढ़ आ सकती है।”
उन्होंने कहा कि हालांकि भारत, पानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान को अलर्ट जारी करता है। मगर पहले से सतर्क रहना पाकिस्तानी मौसम विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ”PMD सावधानी के लिए अलर्ट जारी करता है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि जैसा कहा गया, वैसा होगा ही। अभी तक सभी नदियां सामान्य रूप से बह रही हैं, कुछ जगहों पर निचले स्तर की बाढ़ है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और तटवर्ती बाढ़ का अब तक कोई खतरा नहीं है।” पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार, मॉनसून की बारिश ने देश भर में इस साल 138 लोगों की जान ली है। इनमें 52 बच्चे, 63 पुरुष और 23 महिलाएं शामिल हैं।
READ ALSO: उत्तर कोरिया: मीटिंग में सोया अधिकारी तो किम जोंग-उन ने एंटी एयरक्राफ्ट गन से मरवाया
