PM Modi in Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस के दौरे पर हैं। पीएम मोदी जब राष्ट्रपति पुतिन से मिलने पहुंचे तो पुतिन ने उन्हें आगे बढ़कर गले लगा लिया। रूसी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति आवास क्रैमलिन में डरकर का आयोजन किया था। दोनों की गले मिलने वाली तस्वीरें दुनिया की नजरों में आईं जो कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पसंद नहीं आई हैं और इसको लेकर उन्होंने इशारों में ही नाराजगी जाहिर की है।
पीएम मोदी की रूस यात्रा के बीच ही रूसी सेना ने यूक्रेन पर मिसाइल अटैक किया है, जिसमें 24 लोगों के मारे जाने और 170 लोगों की मौत की खबर है। इस बीच ही जब पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई तो जेलेंस्की ने इसे भारी निराशा वाली घटना बताई। यूक्रेन का राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत या पीएम मोदी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका हमला भारत पर ही था, क्योंकि उन्होंने लिखा था कि ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता’।
जेलेंस्की ने जाहिर की नाराजगी
बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पिछले महीने जी7 सम्मेलन में पीएम मोदी से गर्मजोशी से मुलाकात की थी लेकिन पीएम मोदी की पुतिन से मुलाकात पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निराशा जाहिर की। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को ऐसे दिन मॉस्को में दुनिया के सबसे बड़े खूंखार अपराधी को गले लगाते देखना एक बड़ी निराशा और शांति प्रयासों के लिए एक विनाशकारी झटका है।
वहीं रूसी सेना के मिसाइल हमले और उससे यूक्रेन हुए नुकसान को लेकर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि रूस के क्रूर मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप यूक्रेन में आज 37 लोग मारे गए और 170 घायल हो गए हैं। जेलेंस्की ने यह भी बताया कि रूसी सेना ने मिसाइल अटैक में यूक्रेन के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल को तबाह किया है, जहां कैंसर से पीड़ित युवाओं का इलाज होता है।
मोदी पुतिन के बीच दिखी केमेस्ट्री
व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के साथ चाय पर चर्चा की थी। दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे की तारीफ की थी। पुतिन ने पीएम मोदी को गोल्फ कार्ट में बैठाकर क्रेमलिन का गार्डन दिखाया। पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा कि यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है, क्योंकि युद्ध के मैदान में समस्या का समाधान नहीं खोजा जा सकता।