नासा के अंतरिक्ष यान न्यू न्यूहॉरिजॉन्स ने सौर प्रणाली से नौ साल के ज्यादा अरसे तक सफर करने केबाद बौने ग्रह प्लूटो और उसके सबसे बड़े चंद्रमा शारोन की पहली रंगीन तस्वीर भेजी है।

नासा ने कहा है कि 11.5 करोड़ किलोमीटर की दूरी से नौ अप्रैल को ली गई नई तस्वीर प्लूटो और शारोन की जानकारी दे रही है।

नासा के प्लेनेटरी साइंस डिपार्टमेंट के निदेशक जिम ग्रीन का कहना है कि तस्वीर इस प्रणाली का बेहद रोचक दृश्य दिखाती है। ग्रीन ने कहा कि प्लूटो और शारोन के बीच के अनेक फर्कों को नहीं देखने में थोड़ा समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि प्लूटो के मुकाबले शारोन धुंधला है। यह विषमता दोनों के बीच की संरचना में फर्क के चलते हो सकती है, या फिर शारोन पर अब तक देखे ना जा सके वायुमंडल के कारण भी हो सकती है।