प्लेब्वॉय मैगजीन अब फिर से अपने पुराने रूप में आने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। दरअसल, पिछले साल मार्च में प्लेब्वॉय ने अपनी इमेज सुधारने का फैसला करते हुआ कहा था कि अब उनकी मैगजीन में न्यूड तस्वीरों को नहीं छापा जाएगा। लेकिन अब प्लेब्वॉय दोबारा से न्यूड तस्वीरों को छापना शुरू कर देगा। इस साल मार्च/अप्रैल में आने वाले इशू में एक न्यूड तस्वीर को छापा भी जाएगा। इसका ऐलान इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके किया गया। फोटो में एक न्यूड मॉडल को दिखाया गया है। उसके साथ ही लिखा गया है, ‘न्यूड होना नॉर्मल है।’
प्लेब्वॉय मैगजीन को इस वक्त कॉपर हेफनर संभाल रहे हैं। वह प्लेब्वॉय मैगजीन को शुरू करने वाले हुग हेफनर के बेटे हैं। 25 साल के कॉपर प्लेब्वॉय मैगजीन में चीफ क्रिएटिव ऑफिसर हैं। डेली मेल की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि न्यूडिटी कभी भी प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए समस्या थी ही नहीं। उन्होंने आगे बताया कि अब प्लेब्वॉय मैगजीन अपनी खोई पहचान को फिर से कायम करेगी और सबको बताएगी कि प्लेब्वॉय मैगजीन क्या थी और है। कॉपर ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि पूरे तरीके से न्यूडिटी को हटाना भारी पड़ा।
कॉपर ने मार्च 2016 में भी no-nudity policy का विरोध किया था। तब मैगजीन की प्रोफाइल को अच्छा करने और ज्यादा विज्ञापनदाताओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए ऐसा किया गया था।
हालांकि, अब भी कई तरह के पेंच हैं। जानकारी के मुताबिक, पूरी तरह से नग्न तस्वीरों को अब भी नहीं छापा जाएगा। फ्रंटल न्यूडिटी कंटेंट अब इसमें देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा प्लेब्वॉय मैगजीन ने अपनी टैगलाइन ‘Entertainment for Men’ को भी कवर से हटा दिया है। वहीं वेबसाइट पर अब ‘Entertainment for all’ जैसे कंटेंट देखने को मिल रहा है।
इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट की गई थी –
