Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में एक प्लेन हादसे की दुखद खबर सामने आई है। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 21 लोग सवार थे। इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। विमान यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट से उड़ान भरकर राजधानी जुबा की ओर जा रहा था तभी यह भयानक हादसा हो गया।

साउथ सूडान में हुए इस हादसे की पुष्टि यूनिटी राज्य के सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने की है। वहीं विमान हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक भारतीय और 2 चीनी नागरिक भी शामिल हैं।

आज की बड़ी खबरें

विमान में सवार थे ऑयलफील्ड में काम करने वाले लोग

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में तेल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी सवार थे, जो ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) से जुड़े थे। यह कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और नाइल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ मिलकर काम करती है।

मंत्री ने दी हादसे की विस्तृत जानकारी

सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने कहा कि विमान बुधवार की सुबह यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट पर राजधानी जुबा के उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बिपल ने कहा है कि विमान में बैठे सभी यात्री ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) के तेल कर्मचारी थे।

क्या होती है विमान की बेली लैंडिंग, कैसे जानलेवा बनी ये तकनीक

बता दें कि GPOC यह एक संघ है जिसमें चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और सरकार के स्वामित्व वाली नाइल पेट्रोलियम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो चीनी और एक भारतीय नागरिक शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद शुरुआत में मरने वालों की संख्या 20 बताई गई थी, लेकिन बिपल ने रॉयटर्स को बताया कि बाद में दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति जीवित बच गया है। पिछले कुछ सालों में युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में कई विमान हादसे हो चुके हैं। प्लेन हादसे की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।