दक्षिण-पूर्वी ब्रिटेन के केंट इलाके में हो रहे एक एयर शो के दौरान एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवा में लड़खड़ा रहे इस प्लेन की पायलेट ने समुद्र के पानी में क्रैश लैंडिग कराई। रविवार को हुए इस हादसे के दौरान प्रत्यक्षदर्शी भी उस समय हैरान रह गए, जब एक सिंगल सिटर एयरक्राफ्ट समंदर में गिरा प्लेन। यह प्लेन हेर्नी बे एयरशो के दौरान स्टंट दिखा रहा था। पायलेट को जैसे ही महसूस हुआ कि प्लेन में कुछ गड़बड़ी हो गई है, उसने सूझबूझ से काम लिया और प्लेन की समुद्र में लैंडिग करा दी। जैसी ही प्लेन पानी में गिरा लोग पायलेट की मदद के लिए दौड़ पड़े।

एक फोटोग्राफर ने समुद्र में गिरते इस प्लेन को अपने कैमरे में कैद कर लिया। फोटोग्राफर निगेल हैंकॉक ने कहा, “मुझे लगा था कि प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, इसलिए मैंने उन पलों को तस्वीरों में कैद कर लिया।” उसने कहा, “मैने देखा कि कुछ लोग पानी में गिरे इस प्लेन का पायलेट का बचाने के लिए दौड़ रहे हैं।” एयरशो के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की तुरंत मदद मिल जाने के कारण पायलेट सुरक्षित बच गया, हालांकि उसे कुछ चोंटे आई हैं। इस एयरशो के दौरान 47 एयरक्राफ्ट में 22 टीम को मिलकर स्टंट दिखाने थे। इस हादसे के बाद शो को वहीं रोक दिया गया। हर्ने बे एयर शो ब्रिटेन के केंट में होने वाला सबसे बड़ा शो है।

https://www.youtube.com/watch?v=9vS8vAoWpXs