भूमध्य सागरीय द्वीपीय देश माल्टा में सोमवार की सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया जिसमें सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर हुई। बताया जा रहा है कि इस विमान में यूरोपीय यूनियन के अधिकारी सवार थे जिन्हें लेकर विमान ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट माल्टा से अभी उड़ान भरी ही थी कि थोड़ी ही देर में क्रैश कर गई। स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक एयरपोर्ट से बाहर रोड पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। उसके बाद उनलोगों ने देखा कि विमान से आग की लपटें निकल रही थीं। इस विमान ने लीबिया के मिसुराता के लिए उड़ान भरी थी। फिलहाल इस घटना के बाद माल्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

वीडियो देखिए: समाजवाद पर भारी परिवारवाद

Read Also-रिहा कराए गए सोमाली समुद्री डाकुओं के बंधक 26 एशियाई नाविक, 2012 में हुआ था अपहरण