उत्तर पश्चिमी चीन के गंसू प्रांत में एक उड़ान शो के दौरान एक एयरोबैटिक विमान जमीन पर आ गिरा जिससे उसके पायलट की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजंसी शिन्हुआ ने उड़ान शो के आयोजक के हवाले से बताया कि झांग्ये शहर में डानक्सिया हवाई अड्डे पर प्रथम सिल्क रोड इंटरनेशनल जनरल एविएशन कन्वेंशन के दौरान हुई दुर्घटना में पॉल स्मिथ की मौत हो गई। एक दर्शक की ओर से दिए गए वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि विमान ने गोता लगाने के दौरान नियंत्रण खो दिया और हवाई अड्डा रनवे से करीब 100 मीटर दूर गोबी मरुस्थल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में जमीन पर कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जिस अमेरिकी एयरोबैटिक टीम में स्मिथ काम करते थे, उसने सारी उड़ानें रद्द कर दी हैं। अन्य एयरोबैटिक उड़ानें दोपहर में अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रवाना हुईं।