अमेरिकी नौसेना इन दिनों युद्धपोत USS Milwaukee का टेस्‍ट ले रही है। यूएस नेवी को इस शानदार जंगी जहाज की डिलीवरी हाल ही में मिली है, जिसका एक्‍सेप्‍टेंस टेस्‍ट चल रहा है। अमेरिकी नौसेना युद्धपोत को खुले समंदर में टॉप स्‍पीड पर दौड़ा रही है। इस वॉरशिप की स्‍पीड 45 knots (52 mph) बताई जाती है। इसे दिसंबर 2013 में लॉन्‍च किया गया था। जानकारी के मुताबिक, जब यह जंगी जहाज समंदर में फुल स्‍पीड पकड़ता है तो 5 फीट से ज्‍यादा ऊंची लहरें उठती हैं। इस दौरान अगर कोई भी बोट इसके आसपास आती है तो वह खुद-ब-खुद डूब जाएगी और वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरी 40 बोटों को यह जहाज डुबा सकता है। यूएस नेवी के टेस्‍ट में इस युद्धपोत ने 40 बोटों को नष्‍ट करके दिखाया। USS Milwaukee को यूएस नेवी ने 16 अक्‍टूबर को एक सेरेमनी में स्‍वीकार किया था। हालांकि, अभी तक इसे कमीशंड नहीं किया गया है।

यह कॉम्‍बेटशिप स्‍मॉल सरफेस के लिए डिजाइन किया गया है।

विशेषज्ञों की मानें तो USS Milwaukee कम गहराई वाले जलक्षेत्र में भी हाईस्‍पीड पर दौड़ सकता है। Littoral combat ships-LCS (समुद्र तट के करीब तैनात किए जाने वाले जंगी जहाज) प्रोग्राम के मैनेजर कैप्‍टन टॉम एंडरसन ने कहा, ‘हमने हर LCS वॉरशिप की डिलीवरी देने के बाद कुछ न कुछ नया सीखा है और अगले युद्धपोत में वेल्‍यू एडिशन किया है, जिससे हमारी नेवी की क्षमता ज्‍यादा हो सके और उसके पास विकल्‍प भी बढ़ें।’ एंडरसन ने आगे कहा, ‘मैं इस बात को लेकर सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं कि USS Milwaukee अब अपने काबिल क्रू के हाथों में है।’ उन्‍होंने बताया कि USS Freedom और USS Independence की तुलना में USS Milwaukee कहीं अधिक क्षमतावान है।

LCS श्रेणी के पहले दो युद्धपोतों की तुलना इसकी क्षमता कही ज्‍यादा है।

अमेरिकी नेवी में कमीशंड होने जा रहा यह पांचवां USS Milwaukee युद्धपोत है, लेकिन यह पहला है जो विस्‍कॉसिन में तैयार किया गया है। USS Milwaukee श्रेणी के जंगी जहाज सिविल वॉर, वर्ल्‍ड वॉर- 2 और वियतनाम वॉर में अमेरिकी गौरव को बढ़ा चुके हैं।

USS Milwaukee की खास बातें

यूएस नेवी के एक्‍स्‍पेटेंस टेस्‍ट के बाद यह युद्धपोत सैन डिएगो चला जाएगा, जिसके बाद इसे कमीशंड किया जाएगा।

Class and Type: यह युद्धपोत Littoral क्‍लास का है यानी ऐसे जंगी जहाज जो समुद्र तट के नजदीक तैनात किए जाते हैं। ये अधिक गहराई में नहीं जाते हैं। ऐसे जंगी जहाज समुद्र के उस हिस्‍से में भी फुल स्‍पीड पर दौड़ सकते हैं, जहां पर जलस्‍तर कम होता है।

Displacement: ≈3,400 टन (full load)

Dimensions: 389 फीट लंबा

Beam: 57.5 फीट

Draft: 13.5 फीट

Main Machinery: कम्‍बाइंड डीजल एंड गैस टरबाइन (113,710hp):

2 रॉल्‍स रॉएस MT-30 गैस टरबाइंस (96,550 hp)

Speed: 45+ knots

Range: 3,000 नॉटिकल माइल्‍स@14 knots

Crew: 98 सेलर्स

Weapons: MK 31 रोलिंग एयरफ्रेम मिसाइल सिस्‍टम

BAE MK 110 57mm gun

Fire Control: BAE गन फायर कंट्रोल सिस्‍टम

Mission Package: 3 टाइप्‍स-एंटी सरफेस, एंटी माइन एंड एंटी सबमरीन