फिलीपीन में चुनाव के दिन सोमवार (9 मई) को एक हथियारबंद व्यक्ति के मतदान केन्द्रों में हमला करने कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घात लगाकर किए गए इस हमले में हमलावरों ने मतगणना करने वाली मशीनें भी चुरा लीं।

हालांकि अधिकारियों ने इस हमले को छिटपुट घटना बताया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति एवं 18,000 अन्य पदों के लिए इस चुनाव में लाखों लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

नेशनल पुलिस इलेक्शन मॉनीटरिंग टास्क फोर्स के प्रवक्ता इंस्पेक्टर जॉनथन डेल ने एएफपी को बताया कि मनीला के बाहरी इलाके रोसारियों में तड़के घात लगाकर किए गए हमले में सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।