दक्षिणी फिलिपीन में संदिग्ध मुस्लिम विद्रोहियों ने पिछली रात एक जेल पर हमला कर दिया जिसके बाद 150 से अधिक कैदी फरार हो गये। इस दौरान गोलीबारी में एक गार्ड की भी मौत हो गई। जेल के अधिकारियों ने बताया कि रात को करीब एक बजे किडापवन शहर में 100 से अधिक हथियारबंद लोगों ने जेल पर हमला कर दिया जिसके बाद दो घंटे तक गोलीबारी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों का नेतृत्व एक स्थानीय मुस्लिम विद्रोही कमांडर कर रहा था।
जेल के वार्डन पीटर जॉन बोंगट ने स्थानीय एबीएस-सीबीएन टेलीविजन को बताया, ‘यह हमला उन्होंने जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए किया था।’ बोंगट ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) से अलग हुये एक समूह के सदस्य थे। एमआईएलएफ देश का सबसे बड़ा मुस्लिम विद्रोही संगठन है जिसकी सरकार के साथ शांति वार्ता चल रही है। बोंगट ने बताया कि जेल से कम से कम 158 कैदी फरार हुये हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनमें से कितने लोगों का संबंध हमलावरों से था।
