पुलिस ने चार साल की एक बच्ची की मां पर हत्या का आरोप लगाया है। इस बच्ची की गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी। अधिकारियों ने शुक्रवार (24 जून) को 25 वर्षीय शकैया होमेज पर घटना को छिपाने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि बच्ची की दाहिनी आंख में लगी गोली, उसके हाथ से चल गई होगी। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि होमेज की ओर से पैरवी वकील करेगा या नहीं। उसके मित्र डेमेट्रियस विलियम्स के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उस पर भी हत्या में साथ देने तथा अन्य अपराधों के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार (23 जून) की दोपहर को फिलाडेल्फिया में महिला के मकान में हुई। अधिकारियों को वहां महिला अपनी बच्ची को पकड़े हुए मिली थी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई।