मध्य नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर के पलटने और उसमें विस्फोट होने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। चश्मदीदों ने बताया कि नाइजर राज्य के पारगमन शहर तेगिना में सुबह में आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) हुयी घटना के बाद आठ मकान जल गए। राहत अभियान में हिस्सा लेने वाले मुहम्मद सानी ने बताया, ह्यहमने आज (शुक्रवार, 2 दिसंबर) सुबह टैंकर विस्फोट में मारे गए छह महीने के एक बच्चे सहित 14 लोगों को दफना दिया।ह्ण
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल्लाही एगिवोरो ने बताया कि झुलसे हुए आठ और लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें दो की स्थिति ह्यअत्यंत नाजुकह्ण है। घटना में आठ घर भी जल गए। फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स (एफआरएससी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने घटना की पुष्टि की है लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में नहीं बताया है।

