पेरू शहर के कुज्को में 16वीं सदी के एक प्रसिद्ध चर्च में आग लग गई जिसकी वजह से इसका अधिकांश नष्ट हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग शुक्रवार (16 सितंबर) सुबह लगी जिसकी वजह से सैन सेबेस्टियन चर्च में सजावट का सामान और दो दर्जन से अधिक चित्रों समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए। वर्ष 2008 और 2013 के बीच चर्च के जीर्णोद्धार के काम का नेतृत्व करने वाले वास्तुकार अमेरिको कैरिल्लो ने कहा कि घटना से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह चर्च ‘पेरू के औपनिवेशिक युग की एक अनमोल चीज थी।’ दमकल कर्मियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ गया था जिसके बाद आस-पास के लोग अपने घरों से पानी लेकर आए थे। आग लगने के बाद पादरियों ने चर्च की घंटी बजाकर मदद का आह्वान किया था। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन ऐसा संदेह है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
पेरू: 16वीं सदी के सैन सेबेस्टियन चर्च में लगी आग, अधिकांश हिस्सा हुआ बर्बाद
अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन ऐसा संदेह है कि इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
Written by एपी
लीमा

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 17-09-2016 at 16:31 IST