पेंटागन ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को कहा है कि भारत एवं पाकिस्तान के साथ अमेरिका के सम्बन्ध नफा-नुकसान से परे हैं तथा दोनों देशों के साथ अमेरिका के अलग-अलग सुरक्षा हित हैं। पेंटागन प्रेस सचिव पीटर कुक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम इन संबंधों को नफा नुकसान से परे की स्थिति के रूप में देखते हैं।’ उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पाकिस्तान एवं रूस के बीच मौजूदा सैन्य अभियान के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ हमारे सम्बन्ध हैं। पाकिस्तान के साथ हमारे सम्बन्ध हैं, लम्बे सम्बन्ध हैं।’ कुक ने कहा, ‘हमारे पाकिस्तान के साथ सुरक्षा हित हैं तथा हमारे भारत के साथ भी भिन्न सुरक्षा हित हैं। हम इस रोशनी में सम्बन्धों को देखते रहेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘लिहाजा, हम इस तरीके से इसे देखते हैं। यह नफा-नुकसान वाली स्थिति नहीं है। हमारे पाकिस्तानिों के साथ मौजूदा बातचीत, सैन्य बातचीत जारी रहेगी विशेषकर आतंकवाद से निबटने के मामले में जहां हमारे साझा सुरक्षा हित हैं। हम भारत के साथ मजबूत रक्षा संबंध बनाना जारी रखेंगे।’ अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर की रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ कई बैठक होंगी। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण संबंध है, बढ़ते हुए संबंध तथा इन्हें अमेरिका उसे क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण मानता है। कुक ने कहा, ‘(यह संबंध) ऐसे हैं जिन्हें मंत्री (कार्टर) आने वाले महीनों और वर्षों में विकसित होते देखना चाहेंगे।’