डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर टिम केन ने अपने प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन माइक पेंस को आक्रामक अंदाज में चुनौती दी, जिन्होंने बड़े ही संयम से उनकी नीतियों और अपमानजनक टिप्पणियों को टाल दिया। उधर अमेरिकी मीडिया ने रिपब्लिकन गवर्नर पेंस को यहां उपराष्ट्रपति पद के लिए हुई पुहली व एकमात्र बहस का विजेता घोषित किया। संयोजक की भूमिका निभा रहीं ‘सीबीएस न्यूज’ की एलेन क्विजानो को मंगलवार रात बहस की शुरुआत में ही हस्तक्षेप करना पड़ा। उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने बार-बार एक-दूसरे की बात को बाधित किया। कभी-कभी तो क्विजानो के लिए केन (58) और पेंस (57) को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। सीएनएन : ओआरसी की बहस के दर्शकों के मुताबिक 48 फीसद ने पेंस को विजेता बताया जबकि 42 फीसदी ने केन को विजेता बताया। पेंस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टंÑप की तुलना में अपने जवाबों के लिए कहीं अधिक तैयार दिखें। उन्होंने कर नीति और आव्रजन पर एक विस्तृत एजंडा का खाका पेश किया।
पेंस ने ट्रंप की हिलेरी क्लिंटन द्वारा लगातार की गई आलोचना का जिक्र करते हुए कहा, ‘आप और हिलेरी क्लिंटन अपमानित करने वाले एक प्रचार अभियान के बारे में काफी कुछ जानते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी क्लिंटन के कार्यकाल में, जब वह ओबामा प्रशासन की विदेश नीति की शिल्पकार थीं, हमने पूरी दुनिया, खासकर पश्चिम एशिया को नियंत्रण से बाहर जाते देखा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है कि हम आज सीरिया में हर घंटे जो हालात देख रहे हैं, वे उस असफल और कमजोर विदेश नीति का परिणाम हैं जो इस प्रशासन में हिलेरी क्लिंटन के नेतृत्व में बनी थी।’ पेंस ने जैसे ही कहा, ‘रूस का नया हौसला -आक्रामकता, भले ही वह यूक्रेन की बात हो या उनके कड़े रुख की’ तो केन ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, ‘आप लोगों को रूस से प्यार है। आप दोनों ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति से बेहतर नेता हैं।’
केन ने कहा कि हिलेरी ने अपना पूरा जीवन जनसेवा और देश के लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया जबकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा खुद को पहले रखा। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपनी मुहिम एक ऐसे भाषण से आरंभ की जिसमें उन्होंने मेक्सिको के लोगों को बलात्कारी एवं अपराधी कहा और उन्होंने बहुत ही अपमानजनक एवं निंदनीय झूठ बोला कि राष्ट्रपति ओबामा का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ।’केन ने कहा, ‘यह सलाह देना बहुत दु:खदायी है कि हम आज के दौर में पीछे की ओर जाकर उन दिनों के बारे में सोचें जब अफ्रीकी-अमेरिकी अमेरिका का नागरिक नहीं हो सकता था और मैं इस बात की कल्पना नहीं कर सकता कि गवर्नर पेंस डोनाल्ड ट्रंप की ‘पहले मैं’ की स्वार्थी व दूसरों का अपमान करने वाली शैली का बचाव किस प्रकार कर सकते हैं।’
केन ने ट्रंप के टैक्स रिटर्न और न्यूयार्क टाइम्स की खबर को लेकर उन पर हमला बोला। इस खबर के मुताबिक 1995 में उन्हें करीब एक अरब डॉलर का भारी कारोबारी नुकसान हुआ था। केन ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रंप के पास कोई योजना नहीं होने को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास सिर्फ खतरनाक विचार है जिनमें सेना के लिए बुरी बात करना शामिल है। उन्होंने इसे एक ‘त्रासदी’ बताया। केन ने कहा कि हिलेरी ही एकमात्र उम्मीदवार हैं जो आतंकवाद को शिकस्त दे सकती हैं क्योंकि उनके पास इस पर एक योजना है। ‘वह राष्ट्रीय सुरक्षा टीम का हिस्सा रही हैं जिसने ओसामा बिन लादेन का खात्मा किया था। जिनके पास आइएसआइएस को शिकस्त देने की योजना है। लादेन को मिटाने वाली टीम में जिस तरह से हिलेरी शामिल थी, ठीक उसी तरह वह आइएसआइएस के नेतृत्वकर्ता अबू बकर अल बगदादी को मिटाने वाली टीम का हिस्सा होंगी।’ केन ने कहा कि इससे भी खतरनाक यह है कि ट्रंप मानते हैं कि यदि ज्यादा राष्ट्रों के पास परमाणु हथियार होंगे तो दुनिया कहीं अधिक सुरक्षित होगी। पेंस ने कहा कि जब बराक ओबामा राष्ट्रपति बने थे उस दिन की तुलना में अमेरिका आज कम सुरक्षित है। उन्होंने कहा ‘हमने दुनिया में अमेरिका की जगह को कमजोर किया है। ज्यादातर यह नेतृत्व की कमी से हुआ है। अमेरिका का प्राथमिक खतरा आज आइएसआइएस से है और देश इराक में फिर से युद्ध का सामना कर रहा है। पेंस ने बहस मेंं पुतिन को धौंस जमाने वाला नेता बताया।