पेरिस के लुव्र संग्रहालय में सुरक्षा बलों पर गड़ांसा से हमला करने वाले व्यक्ति को गोली मार दी गई जिससे वह घायल हो गया। हमले के समय उसने ‘अल्लाह हू अकबर’ कहा था। पुलिस के अनुसार उसके हमले में एक सैनिक घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने उसे पांच गोलियां मारीं। बहरहाल, वह अभी जिदा है। शहर के पुलिस प्रमुख मिशेल केदो ने कहा कि उसके पास दो बैकपैक थे, लेकिन उनमें विस्फोटक नहीं थे। प्रधानमंत्री बर्नार्ड काजेनो ने इस हमले को ‘आतंकवादी हमले जैसा’ करार दिया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए हमलों के बाद पेरिस में उच्चतम स्तर का सुरक्षा अलर्ट है। लुव्र इलाके के निकट अत्याधुनिक रायफल से लैस सैनिक नियमित तौर पर टहलते देखे जा सकते हैं। यह इलाका पेरिस का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। केदो ने कहा, ‘‘संग्रहालय में करीब 250 लोग थे जिन्हें कुछ दूरी पर रोका गया और सुरक्षित इलाके में सीमित कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को छोटे-छोटे समूहों में बाहर निकालना आरंभ करेंगे।’’