पेरिस हमलों के कथित मुख्य साजिशकर्ता सालेह अब्देलसलाम ने पिछले साल फ्रांस की राजधानी में हुए हमलों के दौरान खुद को विस्फोट से न उड़ाने का विकल्प चुना था यह बात उसके भाई मोहम्मद अब्देलसलाम ने कही है। उसने कहा कि उसके भाई ने स्वेच्छा से खुद को न उड़ाने का विकल्प चुना था। पेरिस में नवंबर में हुए आत्मघाती हमलों में 130 लोग मारे गए थे।

बेल्जियम की मीडिया शृंखला बीएफएमटीवी के मुताबिक, सालेह अब्देलसलाम ने उत्तरी बेल्जियम में स्थित जेल से अपने भाई से कहा, ‘अगर मैं चाहता तो मृतकों की संख्या और अधिक होती। सौभाग्य से मैंने ऐसा नहीं किया।’ सालेह अब्देलसलाम पेरिस में नवंबर में हुए हमलों का एकमात्र जीवित संदिग्ध है। वह चार महीने तक फरार रहा और 18 मार्च को उसे ब्रसल्स में गिरफ्तार किया गया था। उसे गिरफ्तार किए जाने के चार दिन बाद बेल्जियम की राजधानी में हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर आइएस के उन आतंकवादियों ने विस्फोट किए जिनका संबंध आइएस की पेरिस इकाई से है। 26 साल के सालेह अब्देलसलाम को फ्रांस को प्रत्यर्पित किया जाना है। उसने अपने भाई से कहा कि वह जांचकर्ताओं का सहयोग करना चाहता है, लेकिन उसने ब्रसेल्स बम हमलों में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया।