एक साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका पर हुये इस्लामी उग्रवादी हमले में 12 लोगों की हत्या करने वाले संदिग्ध भाईयों की तलाश के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स द्वारा इस बारे में की गई टिप्पणी की पुष्टि करते हुये सूत्र ने बताया कि पुलिस इस समय जिन पुरूष और महिलाओं से पूछताछ कर रही है, वे दोनों भाईयों के करीबी हैं। ये नहीं बताया गया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को कहां रखा गया है।
ट्विटर पर देखिए दोनों आतंकी भाईयों की तस्वीरें…
French police publish images, names of #CharlieHebdo suspects Cherif Kouachi and Said Kouachi https://t.co/eUkCFmREBW pic.twitter.com/mygZSiEcvr
— CNN International (@cnni) January 8, 2015
इस बीच, वाल्स ने आरटीएल रेडियो को बताया कि अभी फरार दोनों संदिग्धों को खुफिया एजेन्सी जानती है और कल के हमले से पहले भी उन पर नजर रखी जा रही थी।
काले कपड़े पहने नकाबापोशों ने शार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्यालय पर कल हमला किया और बाद में एक कार में सवार होकर फरार हो गये।

पुलिस ने 32 वर्षीय चेरिफ कोउची और 34 वर्षीय उसके भाई सैद के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं। इराक में लड़ाकुओं को भेजने के लिए एक नेटवर्क में शामिल रहे कोउची को 2008 में दोषी पाया गया था। दोनों का जन्म पेरिस में हुआ है।

