एक साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका पर हुये इस्लामी उग्रवादी हमले में 12 लोगों की हत्या करने वाले संदिग्ध भाईयों की तलाश के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स द्वारा इस बारे में की गई टिप्पणी की पुष्टि करते हुये सूत्र ने बताया कि पुलिस इस समय जिन पुरूष और महिलाओं से पूछताछ कर रही है, वे दोनों भाईयों के करीबी हैं। ये नहीं बताया गया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को कहां रखा गया है।

 

ट्विटर पर देखिए दोनों आतंकी भाईयों की तस्वीरें…


इस बीच, वाल्स ने आरटीएल रेडियो को बताया कि अभी फरार दोनों संदिग्धों को खुफिया एजेन्सी जानती है और कल के हमले से पहले भी उन पर नजर रखी जा रही थी।

 

काले कपड़े पहने नकाबापोशों ने शार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्यालय पर कल हमला किया और बाद में एक कार में सवार होकर फरार हो गये।

 

paris attack, paris news, Charlie Hebdo, Charlie Hebdo cartoons, Charlie Hebdo attack, charlie hebdo magazine, charlie hebdo shooting, charlie hebdo paris, Hamyd Mourad
साप्ताहिक ‘शार्ली एब्दो’ के संपादक शार्ब (स्टीफन शार्बोनिये) पत्रिका के अंक के साथ (फोटो: एपी)। आतंकी हमले में शार्ब भी मारे गए।

 

पुलिस ने 32 वर्षीय चेरिफ कोउची और 34 वर्षीय उसके भाई सैद के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं। इराक में लड़ाकुओं को भेजने के लिए एक नेटवर्क में शामिल रहे कोउची को 2008 में दोषी पाया गया था। दोनों का जन्म पेरिस में हुआ है।

paris attack, paris news, Charlie Hebdo, Charlie Hebdo cartoons,
आतंकियों की गोलीबारी में संपादक और तीन कार्टूनिस्टों सहित 12 की मौत (फोटो: एपी)