फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्‍स ने आशंका जताई है कि ISIS उनके देश पर रासायनिक या जैविक हथियारों से हमले कर सकता है। उन्‍होंने यह बात संसद में इमरजेंसी को और बढ़ाए जाने के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कही। वाल्स ने कहा, ‘हमें किसी भी आशंका से इनकार नहीं करना चाहिए।’ फ्रांस में पेरिस हमलों के बाद इमरजेंसी लागू कर दी गई थी। उन्‍हेंने कहा कि आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड की विनाशकारी सोच कितनी भयावह हो सकती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बीते शुक्रवार को पेरिस पर हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से अधिक लोग जख्‍मी हो गए थे। इन हमलों के बाद ही फ्रांस ने सीरिया में स्थित आईएस आतंकियों के शिविरों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे।

सितंबर में अमेरिका ने दावा किया था कि ISIS रासायनिक हथियार तैयार कर रहा है। अमेरिकी खुफिया विभाग ने कहा था कि ISIS रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल इराक और सीरिया में कर रहा है। ISIS ने कम से कम 4 मौकों पर इराक-सीरिया बॉर्डर के दोनों तरफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर चुका है।

Read Also:

पेरिस हमलों के ISIS मास्टरमाइंड ने खुद को बम से उड़ाकर की आत्महत्या 

पेरिस हमले के ‘मास्‍टरमाइंड’ की जनवरी में हुई थी बेल्जियम पुलिस से मुठभेड़, जानिए, अब्देलहामिद से जुड़ी बातें