इजरायल और हमास के बीच लगभग तीन साल से जारी युद्ध में 66,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। गाजा पट्टी में इजरायली सेना का आक्रामक अभियान जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों में छिड़े युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 66,005 हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 1,68,162 फलस्तीनी घायल हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों में 79 ऐसे फलस्तीनी भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। गाजा में अभी भी 48 लोग बंधक हैं।

फिलीस्तीन के मामले में सोनिया ने क्यों की मोदी सरकार की आलोचना?

गाजा में 90% लोग बेघर हो चुके हैं और गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है। एक्सपर्ट्स ने गाजा शहर में अकाल की चेतावनी दी है।

ट्रंप से होनी है नेतन्याहू की मुलाकात

इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वाशिंगटन में हैं और उनकी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का कार्यक्रम है। नेतन्याहू पर युद्ध समाप्त करने के लिए काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव है। नेतन्याहू ने इजरायल के सैन्य हमलों का बचाव किया था और हमास के खिलाफ अभियान जारी रखने की कसम खाई। उन्होंने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि इजरायल “काम पूरा करेगा।”

इजरायल की आपत्तियों के बावजूद, प्रमुख पश्चिमी सहयोगी देश फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने वाले देशों की सूची में शामिल हो गए हैं। यूरोपीय संघ इजरायल के विरुद्ध प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है और इजरायल के खिलाफ खेल एवं सांस्कृतिक बहिष्कार के लिए भी प्रयास बढ़ रहे हैं।

ट्रंप ने पेश किया 21 सूत्री प्रस्ताव

इधर, डोनाल्ड ट्रंप ने तत्काल युद्ध विराम के लिए 21 सूत्री प्रस्ताव पेश किया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव में 48 घंटों के भीतर सभी बंधकों की रिहाई और फलस्तीनी क्षेत्र से इजरायली सेना की क्रमिक वापसी शामिल होगी। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रस्ताव अंतिम नहीं है और इसमें बदलाव की पूरी संभावना है। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में अरब नेताओं के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की।

हमास की ओर से कहा गया है कि उसे इस बारे में जानकारी दे दी गई है लेकिन अभी तक मिस्र और कतर के मध्यस्थों से कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। हमास ने कहा है कि वह किसी भी प्रस्ताव का सकारात्मक और जिम्मेदारी से अध्ययन करने के लिए तैयार है।

इजरायल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की अनुमति नहीं देंगे: डोनाल्ड ट्रंप