अमेरिकी कांग्रेस द्वारा वित्तीय मदद दिए जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान, जॉर्डन से लड़ाकू विमान खरीदने का मन बना रहा है। कांग्रेस के ना करने के बाद अमेरिका-पाकिस्तान के बीच 8 फाइटर जेट की डील रद हो गई है। पाकिस्तान अब जॉर्डन से इस्तेमाल किए जा चुके F-16 फाइटर जेट खरीदने की फिराक में है। देश में F-16 जेट के बेड़े के कई जहाज अगले कुछ सालों में बाहर किए जाने हैं। वहां की सरकार का कहना है कि उसे अफगानिस्तान के नजदीक पहाड़ियों में आतंकियों का मुकाबला करने के लिए इन विमानों की जरूरत है। पाकिस्तानी सेना भी भारत के खिलाफ जंग में इन फाइटर जेट्स की महत्ता समझ रही है।
पाकिस्तानी अखबारों में छपी खबरों के अनुसार, सीनेट डिफेंस और विदेश मामलों की कमेटी की संयुक्त बैठक में रक्षा सचिव अालम खटक ने बताया, “हम F-16 के लिए किसी तीसरी पार्टी से संपर्क करेंगे और हमारे पास जॉर्डन से एक ऑफर है।” पाकिस्तान में F-16 फाइटर जेट्स की संख्या 70 बताई जाती है। जॉर्डन ने पाकिस्तान को पहले इस्तेमाल किए जा चुके 16 F-16 जेट्स देने की पेशकश की है। यह अमेरिका से मिलने वाले ब्लॉक-52 का पुराना संस्करण (ब्लॉक-30) है।
READ MORE: पाकिस्तान: पत्नियों को पीटने के प्रस्ताव पर बोलीं महिलाएं- हाथ भी लगाया तो जलाकर राख कर देंगे