पाकिस्तान ने शुक्रवार को न्यूक्लियर क्षमता वाली मीडियम रेंज शाहीन 3 मिसाइल का परीक्षण किया। पाक मिलिट्री का कहना है कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह मिसाइल पारंपरिक वॉरहेड के अलावा न्यूक्लियर बम ढोने में भी सक्षम है। बता दें कि पाकिस्तान ने बीते साल शाहीन 1 और शाहीन 2 का टेस्ट किया था। शाहीन 1 भी पारंपरिक वॉरहेड के साथ साथ न्यूक्लियर बम ढोने में सक्षम है और इसकी रेंज 900 किमी है। वहीं, ऐसी ही क्षमताओं वाला शाहीन 2 की रेंज 1500 किमी है। नए मिसाइल की रेंज इतनी है कि इससे भारत के किसी भी हिस्से में हमला किया जा सकता है।
पाकिस्तान के इंटरव्यू सर्विस पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मिसाइल के टेस्ट फ्लाइट के दौरान इसके डिजाइन और तकनीकी पहलुओं को जांचा गया। बयान के मुताबिक, मिसाइल सभी मानकों पर सफल हुआ। मिसाइल का इम्पैक्ट प्वाइंट अरब सागर में था। बता दें कि टेस्ट के वक्त पाकिस्तान के स्ट्रैटिजिक प्लान्स डिविजन, स्ट्रैटेजिक फोर्सेज के सीनियर अफसरों के अलावा साइंटिस्ट और इंजीनियर की टीम मौके पर मौजूद थी। स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन के लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जमील ने इस उपलब्धि को मील का पत्थर करार दिया। मिसाइल टेस्ट की कामयाबी पर प्रेसिडेंट मनमून हुसैन और पीएम नवाज शरीफ ने वैज्ञानिकों और अफसरों को बधाई दी।
