पाकिस्तान की क्रिशिचयन कॉलोनी में शुक्रवार (2 अगस्त) को आतंकी हमला हुआ। क्रिश्चियन कॉलोनी पाकिस्तान के पेशावर में है। बीबीसी न्यूज के मुताबिक, चार आंतकी मारे गए हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक, चारों आतंकी सुसाइड अटैक करना चाहते थे लेकिन उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान के अधिकारी लेफ्टिनेंट सलीम बाजवा ने ट्वीट करके बताया कि फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लोगों को भी घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आंतकी पीछे के दरवाजे से कॉलोनी में घुसे थे। जिस इलाके में हमला हुआ वह रिहायशी बताया जा रहा है। इससे पहले जियो न्यूज ने 6 आतंकी समेत एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर दी थी।

https://dai.ly/x4rh4c2