पाकिस्तान ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को भारत के उपउच्चायुक्त को तलब करके कथित रूप से भारतीय बलों द्वारा बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन को निशाना बनाने और बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन की कड़ी निंदा की। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह को सम्मन किया और बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघनों तथा किकियाल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों द्वारा ह्य16 दिसंबर 2016 को एक स्कूल वैन को निशाना बनाने की कड़ी निंदा की। बयान में कहा गया कि स्कूल वैन को कथित रूप से निशाना बनाने से एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि स्कूल के चार बच्चे घायल हो गये।

इसमें कहा गया कि उन्होंने (फैसल ने) कहा कि आम नागरिकों, गांवों और आम लोगों के परिवहन तथा स्कूल वैन को जानबूझकर निशाना बनाना निंदनीय एवं मानवीय गरिमा तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों और मानवीय कानूनों के विपरीत है। महानिदेशक ने भारतीय पक्ष से 2003 संघर्षविराम सहमति का सम्मान करने, इस घटना तथा संघर्षविराम उल्लंघनों की अन्य घटनाओं की जांच करने का अनुरोध किया। बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि भारतीय बलों को पूरी तरह से संघर्षविराम का सम्मान करना चाहिए, ह्यगांवों तथा आम लोगों को निशाना बनाना बंद करना चाहिए और नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखनी चाहिए।

इस बीच, स्थानीय पाकिस्तानी चैनलों ने ह्यवैन को निशाना बनाने से घायल छात्रों को एक चिकित्सा केन्द्र में इलाज कराते हुए दिखाया गया। पाकिस्तानी सेना ने एक अन्य बयान में पुष्टि की कि एक स्कूल वैन को निशाना बनाए जाने के दौरान एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि चार स्कूली बच्चे घायल हो गये। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसके जवानों ने उन भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और असरदार तरीके से जवाब दिया जहां से गोलियां आने का दावा किया गया।