पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची सहित दक्षिणी सिंध प्रांत के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश की वजह से तीन बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। अचानक से हुई बारिश ने यातायात जाम कर दिया, निचले इलाके जलमग्न हो गए और शहर के कई हिस्सों में बिजली चली गई। बचाव अधिकारियों ने कहा कि शनिवार (27 अगस्त) रात बारिश शुरू होने के बाद से अलग-अलग इलाकों से छह लोगों के मरने की खबर है। बारिश जनित घटनाओं में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। गदाप शहर में एक घर की दीवार गिरने से उसमें रहने वाले 12 वर्षीय एक लड़का और उसके तीन दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गए। बाद में अस्पताल में लड़के की मौत हो गई।
एक अन्य घटना में, यहां के शाह लतीफ शहर के शीडी गोठ इलाके में तैराकी कर रहे दो लड़के डूब गए। ईधी ट्रस्ट के एक बचाव अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक डूब गया था लेकिन दूसरा बच गया था, मगर आज अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई। गदाप शहर में एक अन्य घटना में, एक घर की छत गिरने से उसमें रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य जख्मी हो गए। उनमें से दो की बाद में मौत हो गई, जबकि मेट्रोविल इलाके में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।

