पाकिस्तान में गुरुवार (31 अक्टूबर) को एक ट्रेन में आग लगने की वजह से 76 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन में एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण आग लगी। तेजगाम नाम की यह रेलगाड़ी कराची से रावलपिंडी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने ऐसा बयान दिया जिससे वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में आग लगने की वजह नाश्ते को बताया। उन्होंने कहा नाश्ता फटने से लोग मारे गए। नाश्ता फटने से चूल्हा फट गया। उन्होंने कहा ‘जब नाश्ते में आग लगी तो उसके बाद नाश्ता फट गया। इसके बाद दो सिलेंडर और चूल्हा फट गया जिससे आग फैली।’
परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाक मंत्री के इस बयान पर ट्वीटर यूजर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा पाकिस्तानी मंत्री ऐसे ही बयान देते हैं। नाश्ते में आग लगी और नाश्ता फटा और सिलेंडर बच गया।’ एक यूजर ने कहा ‘नाश्ते में पाव आधा पाव का बम होगा जो फट गया।’
एक यूजर कहते हैं ‘इनके यहां बम फटने के अलावा अब नाश्ता भी फटने लगा।’ एक यूजर ने कहा ‘यहां कुछ न कुछ फटता रहता है, अब 100 ग्राम का 200 ग्राम का नाश्ता था जो फट गया।’
बता दें कि आग एक सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी, जब सुबह यात्री छोटे गैस सिलिंडरों पर अपने नाश्ते की तैयारी कर रहे थे। जैसी ही ट्रेन में आग फैली तो यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई तो कई इस कोशिश में अपनी जान दे बैठे।
बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादात्तर वही लोग शामिल हैं जो चलती ट्रेन से नीचे कूद कर अपनी जान बचाने चाह रहे थे। बताया गया कि ट्रेन रफ्तार में थी जिस वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि ट्रेन में चूल्हे पर खाना पकाना गैर-कानूनी है।