एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार भारत को मिलिट्री एक्‍शन लेने से रोकने के लिए पाकिस्‍तान अपनी परमाणु क्षमता बढ़ा रहा है। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस(सीएसआर) की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान के पास संभवतया 110-130 परमाणु हथियार हैं। हालांकि यह संख्‍या ज्‍यादा भी हो सकती है। वह परमाणु मिसाइलें बना रहा है और अतिरिक्‍त परमाणु हथियारों की तैनाती कर रहा है।

रिपोर्ट में चिंता जताई गई है कि इस कदम से पाकिस्‍तान और भारत के बीच परमाणु जंग का खतरा बढ़ गया है। 28 पेज की रिपोर्ट में सीएसआर ने बताया कि पाकिस्‍तान के परमाणु हथियार भारत के मिलिट्री एक्‍शन को रोकने के लिए बनाए गए हैं। वहीं भारत भी अपनी परमाणु ताकत बढ़ा रहा है। इससे भारत पाकिस्‍तान के बीच परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्‍तान ने हाल के सालों में अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय में विश्‍वास जगाने के लिए कदम उठाए हैं।

सीएसआर अमेरिकी कांग्रेस की स्‍वतंत्र रिसर्च एजेंसी है। इसका काम संसद के फैसलों के लिए अलग अलग मुद्दों पर रिपोर्ट देना है। हालांकि सीएसआर की रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं माना जाता है।