पाकिस्तान ने गुरुवार (22 दिसंबर) को भारत पर जम्मू में गैर-कश्मीरियों को बसाकर क्षेत्र की जनसांख्यिकीय संरचना में परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप लगाया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में ये आरोप लगाये। उन्होंने कहा, ‘खबरों के मुताबिक पीडीपी-भाजपा सरकार ने…संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए जम्मू क्षेत्र में गैर-कश्मीरी हिन्दुओं को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। यह कदम क्षेत्र की जनसांख्यिकी संरचना में परिवर्तन की सरकार की नापाक इरादों का हिस्सा है।’ जकारिया ने आरोप लगाया, ‘जम्मू-कश्मीर के विवादित क्षेत्र में अहम बदलाव लाना कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का स्पष्ट उल्लंघन है। कश्मीरियों को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन इस मामले को लेकर भारत से बात करेंगे।’