पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में वर्षा संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 15 व्यक्तियों की मौत हो गई है और भारी मॉनसूनी वर्षा से यहां काफी परेशानी हुई है। शुक्रवार (5 अगस्त) शाम में शुरू हुई भारी वर्षा आज (शनिवार, 6 अगस्त) भी जारी रही जिससे कराची का 50 प्रतिशत क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा क्योंकि के-इलेक्ट्रिक (कराची की बिजली कंपनी) के करीब 450 फीडर ट्रिप हो गए। कई सड़कों पर पानी भर गया और संचार प्रणाली बुरी तरह से बाधित हुई। बचाव एवं सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कराची में बिजली का करंट लगने या निचले इलाकों में छत गिरने की घटनाओं में करीब आठ व्यक्तियों की मौत होने की जानकारी है। वहीं बदीन, मिथी और अंदरूनी सिंध के थट्टा में सात और व्यक्तियों की मौत हो गई।
वर्षा से शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी यातायात जाम हुआ। कराची की सड़कें आज (शनिवार, 6 अगस्त) वीरान थीं क्योंकि भारी वर्षा के चलते लोगों ने घर के भीतर ही रहना पसंद किया। मौसम विभाग ने इससे पहले ताजा वर्षा को ‘मध्यम से भारी वर्षा’ बताया और कहा कि ऐसा कम से कम 24 घंटे जारी रहने की संभावना है। मौसम कार्यालय के निदेशक अब्दुल राशिद ने बताया कि राजस्थान में बना दबाव का क्षेत्र समय के साथ बढ़ने के साथ ही अब सिंध के ग्रामीण क्षेत्र पहुंच गया है। उन्होंने कहा, ‘वर्षा अगले तीन दिन तक जारी रहेगी।’