प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण में पाकिस्तान पर निशाना साधे जाने का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि यह अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रावधानों का उल्लंघन है और उच्चतम स्तर पर ऐसा ‘गैरजिम्मेदाराना’ आचरण अफसोसजनक है। विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि मोदी का बयान कश्मीर की स्थिति को लेकर भारत की घबराहट को प्रदर्शित करता है। चौधरी ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि भारतीय नेतृत्व ‘भड़काऊ बयान देकर और निराधार आरोप लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ निंदा अभियान में शामिल है।’
डॉन की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि ‘उच्चतम राजनीतिक स्तर पर ऐसा गैर-जिम्मेदार व्यवहार अफसोसजनक है।’ चौधरी ने आरोप लगाया, ‘यह स्पष्ट है कि घबराहट के तहत’ भारत अपने बलों द्वारा निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ उत्पीड़न से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री का हालिया बयान अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने संबंधी संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय घोषणापत्रों का उल्लंघन है।