पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव रियाज हुसैन खोखर का कहना है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को सरकार ने जनता के भावनात्मक दबाव के चलते शहीद घोषित किया है। इसी दबाव के चलते 19 जुलार्इ को ब्लैक डे घोषित किया गया। खोखर ने शनिवार को कहा, ”शुरुआत में हमारी प्रतिक्रिया दबी हुर्इ थी। लेकिन सरकार जनता और मीडिया के दबाव में आ गई। इस मुद्दे के भावुक पक्ष के चलते इसे शांत कराना मुश्किल होता।”
श्रीनगर: कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल होने को मुसलमानों ने तोड़ा कर्फ्यू
खोखर ने कहा, ”हमें स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं होने देना चाहिए। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि भारत इस मामले से कैसे निपटता है। पाकिस्तान इस मामले से नहीं खेलना चाहता। लेकिन हमारा दायित्व है कि इसे दुनिया के सामने लाया जाए।” उन्होंने साथ ही कहा कि हमारी तरफ के सभी कश्मीरी बुरहान को शहीद मानते हैं।
कश्मीर के IAS टॉपर फैजल मीडिया चैनल्स पर भड़के, कहा- TRP के लिए घाटी को जलाना चाहते हैं
गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इसके बाद से कश्मीर में तनाव का माहौल है। वहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है और प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 41 लोग मारे जा चुके हैं।

